-
Lalu Prasad Yadav Sriprakash Shukla Rift: लालू प्रसाद यादव देश के चर्चित राजनेता रहे हैं। लालू ने बिहार के सीएम पद की जिम्मेदारी भी संभाली है। लालू की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। एक बार माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला ने उन्हें फोन कर तैश दिखाया था। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
साल 1997 में चारा घोटाला में नाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव को बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब उन्होंने अपनी जगह पत्नी राबड़ी देवी को पद पर बिठाया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-life-story-when-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-india-tv-rajat-sharma-ajit-anjum-for-nitish-kumar/1714628/">नीतीश कुमार मेरी जांघ पर पेशाब कर देगा तो उसे काट थोड़े दूंगा- जब बुरी तरह झल्ला गए थे लालू यादव</a> )
-
तब बिहार सरकार में मंत्री हुआ करते थे दबंग बृज बिहारी प्रसाद। बृज बिहारी प्रसाद उस समय बिहार सरकार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर थे। 1998 में एडमिशन घोटाले में बृज बिहारी प्रसाद अरेस्ट हो गए। उन्होंने सीने में दर्द की बात कही। पुलिस ने पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में उन्हें भर्ती करा दिया।
-
अस्पताल परिसर में ही एके 47 में उनकी हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप लगा था यूपी के कुख्यात माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला पर। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-vs-mulayam-singh-yadav-when-akhilesh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-sp-chief/1709981/">‘रातभर नाच देखे हैं, इसीलिए नहीं उतरी खुमारी..’, जब समधी मुलायम सिंह पर भड़क गए लालू यादव</a> )
-
बिहार में हुए बृजबिहारी प्रसाद की हत्या की रिपोर्टिंग करने वाले कई पत्रकारों ने बताया है कि उनकी हत्या के बाद श्रीप्रकाश शुक्ला ने अपदस्थ मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फोन किया था।
-
बताया जाता है कि लालू को फोन कर श्रीप्रकाश शुक्ला ने कहा था कि आपके मंत्री को मार दिया है..जाकर देख लिजिए। हालांकि श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा किये गए फोन पर लालू प्रसाद यादव ने कभी कोई टिप्पणी नहीं की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-tejashwi-yadav-father-take-jibe-on-his-daughter-rajlakshmi-yadav-father-and-husband/1702464/">मुलायम सिंह को धोती और छाता देकर मना लेंगे, जब लालू यादव लेने लगे अपने नाराज समधी के मजे</a> )
-
Photos; PTI and Social Media
